Monday, January 29, 2024

76th Anniversary of Gandhiji’s Martyrdom: Killers identified by Sardar Patel, the then Home Minister of India

 

76th Anniversary of Gandhiji’s Martyrdom

Killers identified by Sardar Patel, the then Home Minister of India

In the following is the compilation in chronological order the communications of Sardar Patel's home ministry, his letters to Nehru, Syama Prasad Mookerjee and Golwalkar on Gandhiji's murder. This chronological presentation clearly shows how Sardar Patel developed his understanding (which must have been based on facts supplied by his officials) of the role of RSS and Hindu Mahasabha involved in Gandhiji's assassination.

This documents also carries comment of a contemporary senior ICS on the linkages of the killers with RSS. Another shocking document is from 2013 Goa conference for Hindu nation of Hindu Janjagruti Samity which was opened with a congratulatory message of Modi (then CM of Gujarat) and where Gandhiji's killing was celebrated.

 

4TH FEBRUARY 1948 GOVERNMENT COMMUNIQUÉ BANNING RSS

"Undesirable and even dangerous activities have been carried on by members of the Sangh. It has been found that in several parts of the country individual members of the RSS have indulged in acts of violence involving arson, robbery, dacoity, and murder and have collected illicit arms and ammunition. They have been found circulating leaflets exhorting people to resort to terrorist methods, to collect firearms, to create disaffection against the government and suborn the police and the military."

[Cited in Justice on Trial, RSS, Bangalore, 1962, pp. 65-66.]

SARDAR PATEL LETTER TO NEHRU:    FEBRUARY 27 1948

"All the main accused have given long and detailed statements of their activities. In one case, the statement extends to ninety typed pages. From their statements, it is quite clear that no part of the conspiracy took place in Delhi...It also clearly emerges from these statements that the RSS was not involved at all. It was a fanatical wing of the Hindu Mahasabha directly under Savarkar that (hatched) the conspiracy and saw it through. It also appears that the conspiracy was limited to some ten men, of whom all except two have been got hold of.”

(RSS supporters quote the above part of Sardar's letter and hide the following text of the same letter which is very significant)

The letter continues: "In the case of secret organization like the RSS which has no records, registers, etc. securing of authentic information whether a particular individual is active worker or not is rendered a very difficult task."

[V. Shankar, Sardar Patel: Select Correspondence 1945-50, Navjivan Publishing House, Ahmedabad, 1977, p. 283-85 ]

SARDAR PATEL LETTER TO SYAMA PRASAD MOOKERJEE: JULY 18 1948

 

"As regards the RSS and the Hindu Mahasabha, the case relating to Gandhiji’s murder is sub judice and I should not like to say anything about the participation of the two organizations, but our reports do confirm that, as a result of the activities of these two bodies, particularly the former, an atmosphere was created in the country in which such a ghastly tragedy became possible. There is no doubt in my mind that the extreme section of the Hindu Mahasabha was involved in the conspiracy. The activities of the RSS constituted a clear threat to the existence of Government and the State. Our reports show that those activities, despite the ban, have not died down. Indeed, as time has marched on, the RSS circles are becoming more defiant and are indulging in their subversive activities in an increasing measure.”

[Letter 64 in Sardar Patel: Select Correspondence1945-1950, volume 2, Navjivan Publishing House, Ahmedabad, 1977, pp. 276-77.]

 

SARDAR PATEL LETTER TO THE THEN SUPREMO OF RSS, M S GOLWALKAR: 19 SEPTEMBER, 1948

"Organizing the Hindus and helping them is one thing but going in for revenge for its sufferings on innocent and helpless men, women and children is quite another thing…Apart from this, their opposition to the Congress, that too of such virulence, disregarding all considerations of personality, decency or decorum, created a kind of unrest among the people. All their speeches were full of communal poison. It was not necessary to spread poison in order to enthuse the Hindus and organize for their protection. As a final result of the poison, the country had to suffer the sacrifice of the invaluable life of Gandhiji. Even an iota of the sympathy of the Government, or of the people, no more remained for the RSS. In fact opposition grew. Opposition turned more severe, when the RSS men expressed joy and distributed sweets after Gandhiji’s death. Under these conditions it became inevitable for the Government to take action against the RSS…Since then, over six months have elapsed. We had hoped that after this lapse of time, with full and proper consideration the RSS persons would come to the right path." But from the reports that come to me, it is evident that attempts to put fresh life into their same old activities are afoot.”

[Cited in Justice on Trial, RSS, Bangalore, 1962, pp. 26-28.]

COMMENT OF A SENIOR ICS WHO WAS FIRST HOME SECRETARY OF UP

"Came January 30, 1948 when the Mahatma, that supreme apostle of peace, felt to a bullet fired by an RSS fanatic. The tragic episode left me sick at heart."

[Rajeshwar Dayal, A Life of Our Times, Orient Longman, 94.]

Cartoons like this were published in Hindutva publications which created hatred against Gandhiji

Description: C:\Users\user\AppData\Local\Packages\Microsoft.Windows.Photos_8wekyb3d8bbwe\TempState\ShareServiceTempFolder\GANDHI JI CARTOON.jpeg

 

 

MODI AS CM OF GUJARAT SENT CONGRATULATORY MESSAGE TO GOA HINDU RASHTRA CONFERENCE (2013) WHERE GANDHI'S 'VADH' WAS CELEBRATED. IT SHOWS RSS HATRED FOR GANDHIJI EVEN TODAY.

Goa in June 2013 for the BJP executive committee meeting Gujarat CM, Modi sent a message to the ‘All India Hindu Convention for Establishment of Hindu Nation’ organised by the Hindu Janajagruti Samiti (HJS) on JUNE 7TH. Modi's message read: “Even though every Hindu conducts himself with love, compassion and intimacy with god, giving precedence to non-violence, truth and “satvikta”, repelling demoniacal tendencies is in our destiny. It is our tradition to remain alert and raise a voice against persecution…Only by protecting our culture, can the flag of “dharma” and unity be kept intact. Organisations inspired by nationalism, patriotism and devotion for the Nation are true manifestations of people's power.”

 

On the 3rd day from the same dais in this convention from where Modi's felicitation message was read, one of the prominent speakers, K.V. Sitaramiah, declared that Gandhi was 'terrible, wicked and most sinful'. Rejoicing the killing of M.K. Gandhi, he went on to declare, “As Bhagwan Shri Krishna said in the Gita, ParitranayaSadhunamVinashaya Cha Dushkritam/ DharamasansthapnayaSambhavamiYuge-Yuge (For the protection of the good, for the destruction of the wicked and for the establishment of righteousness, I am born in every age) On…30th January 1948 evening, Shriram came in the form of Nathuram Godse and ended the life of Gandhi.”

Let me add that K.V. Sitaramaiah has also authored a book titled ‘Gandhi was Dharma Drohi and DesaDrohi’ in which the back cover matter, quoting from the epic Mahabharat, demands ‘Dharma Drohis must be killed’, ‘Not killing the deserved to be killed is great sin’ and ‘where the members of Parliament seeing clearly allow to kill Dharma & truth as untruth, those members will be called dead’.

 

Copy of the CM Modi’s felicitation letter to Hindu Janjagruti Samity

Description: F:\OLD HDD D DRIVE 8.4.16\HINDUTVA\HIndutva-Hindu Janajagruti Samiti\Modi Felicitation Lettter to Hindu Janjaguriti Samiti-2013.jpg

 

Shamsul Islam

January 30, 2024

Link for some of S. Islam's writings in English, Hindi, Urdu, Marathi, Malayalam, Kannada, Bengali, Punjabi, Gujarati and video interviews/debates:

http://du-in.academia.edu/ShamsulIslam

Facebook: https://facebook.com/shamsul.islam.332

Twitter: @shamsforjustice

http://shamsforpeace.blogspot.com/

Email: notoinjustice@gmail.com

 

Friday, January 26, 2024

75th Republic Day of India: Hindutva Juggernaut Rolls on to Demolish Democratic-Secular Indian Republic!

 

75th Republic Day of India: Hindutva Juggernaut Rolls on to Demolish Democratic-Secular Indian Republic!

Since Narender Bhai Modi, who claims to be a ‘Hindu Nationalist’ and member of RSS took charge as PM of India, the largest democracy in the world, has no respite from receiving fatal blows. Sadly, judiciary which was to function as watch-dog of the Republic has completely capitulated to the Hindutva agenda. The consecration of Ram Temple by Modi performing the role of a main priest on January 22, 2024 seems to be the beginning of end of the Indian Republic. This would be clear by the perusal of an extra-ordinary resolution passed by Modi’s Cabinet which congratulated PM Modi for a new Ram Temple at Ayodhya. It stated that while “the body of the country attained independence” in 1947, the “Pran Pratishtha [putting life into the idol of Ram by PM Modi] of its soul was done on January 22, 2024”, and “everyone experienced spiritual satisfaction.” [‘Cabinet hails Modi: Country’s body got freedom in 1947, soul on Jan 22, 2024’, The Indian Express, Delhi, January 25, 2024 https://indianexpress.com/article/india/cabinet-hails-modi-countrys-body-got-freedom-in-1947-soul-on-jan-22-2024-9126442/]

Thus freedom of India and its becoming a Republic was simply declared as physical independence but fulfillment of a majoritarian sectarian agenda under PM Modi’s supervision was declared to be the liberation of the ‘Soul’!

We should not fail to understand that whatever is being done by the RSS/BJP rulers to destroy the present Indian polity is part of a well-thought strategy to convert India into a theocratic and totalitarian state as per the diktats of the Hindutva idea of India. For this eason RSS-Hindu Mahasabha opposed freedom struggle for an all-inclusive India. It has not been a hidden agenda of RSS except that we have been unaware of it to the perils of our Republic. When the Constituent Assembly of India had finalized the Constitution of India RSS was not happy. Its organ, Organizer, 4 days after this historical event, in an editorial on November 30, 1949, complained,

"But in our constitution there is no mention of the unique constitutional development in ancient Bharat. Manu’s Laws were written long before Lycurgus of Sparta or Solon of Persia. To this day his laws as enunciated in the Manusmriti excite the admiration of the world and elicit spontaneous obedience and conformity. But to our constitutional pundits that means nothing."

How loyal the RSS is to the Constitution of India can be known by the following statement of Golwalkar which is being reproduced from Bunch of Thought which is not only selection of the writings of Golwalkar but also a Bible for the RSS cadres.

"Our Constitution too is just a cumbersome and heterogeneous piecing together of various articles from various Constitutions of Western countries. It has absolutely nothing which can be called our own. Is there a single word of reference in its guiding principles as to what our national mission is and what our keynote in life is? No."

[MS Golwalkar, Bunch of Thoughts, Sahitya Sindhu, Bangalore, 1996, p. 238.]

 

What kind of civilization the RSS wants to build by enforcing the laws of Manu, can be known by having a glimpse of the laws prescribed by Manu for the Dalits/Untouchables and women. Some of these dehumanizing and degenerate laws, which are presented here, are self-explanatory.

LAWS OF MANU CONCERNING DALITS/UNTOUCHABLES.

(1) For the sake of the prosperity of the worlds (the divine one) caused the Brahmana, the Kshatriya, the Vaisya, and the Sudra to proceed from his mouth,

his arm, his thighs and his feet.

(2) One occupation only the lord prescribed to the Sudras, to serve meekly even these (other) three castes.

(3) Once-born man (a Sudra), who insults a twice-born man with gross invective, shall have his tongue cut out; for he is of low origin.

(4) If he mentions the names and castes (jati) of the (twice-born) with contumely, an iron nail, ten fingers long, shall be thrust red-hot into his mouth.

(5) If he arrogantly teaches Brahmanas their duty, the king shall cause hot oil to be poured into his mouth and into his ears.

(6) With whatever limb a man of a low caste does hurt to (a man of the three) highest (castes), even that limb shall be cut off; that is the teaching of Manu.

(7) He who raises his hand or a stick, shall have his hand cut off; he who in anger kicks with his foot, shall have his foot cut off.

(8) A low-caste man who tries to place himself on the same seat with a man of a high caste, shall be branded on his hip and be banished, or (the king) shall cause his buttock to be gashed.

LAWS OF MANU CONCRNING WOMEN

1.     Day and night woman must be kept in dependence by the males (of) their (families), and, if they attach themselves to sensual enjoyments, they must be

kept under one’s control.

2.     Her father protects (her) in childhood, her husband protects (her) in youth, and her sons protect (her) in old age; a woman is never fit for independence.

3.     Women must particularly be guarded against evil inclinations, however trifling (they may appear); for, if they are not guarded, they will bring sorrow on two families.

4.     No man can completely guard women by force; but they can be guarded by the employment of the (following) expedients:

5.     Let the (husband) employ his (wife) in the collection and expenditure of his wealth, in keeping (everything) clean, in (the fulfillment of) religious duties, in the preparation of his food, and in looking after the household utensils.

6.     Women do not care for beauty, nor is their attention fixed on age; (thinking), ‘(It is enough that) he is a man,’ they give themselves to the handsome and to the ugly.

7.     Through their passion for men, through their mutable temper, through their natural heartlessness, they become disloyal towards their husbands, however carefully they may be guarded in this (world).

10.(When creating them) Manu allotted to women (a love of their) bed, (of their) seat and (of) ornament, impure desires, wrath, dishonesty, malice, and bad conduct.

It is to be noted here that a copy of Manusmriti was burnt as a protest in the presence of Dr. BR Ambedkar himself during historic Mahad agitation on December 25, 1927 and it was decided to commemorate this day in future as 'Manusmriti dahan divas' [Manusmriti Burnning Day].

Against Secularism

The RSS demands total loyalty to the Indian Nation from minorities. It is another thing that it does not feel it proper to be loyal to the constitutional-legal set up of this very Nation. The study of Prarthana (prayer) and Pratigya (oath) as practiced in the shakhas of the RSS is an example of how the Indian nationalism has been equated with Hinduism, in the same way as the Muslim League had combined Islam with nationality. Significantly, both Prarthana and Pratigya are in direct contravention to the existence of an Indian Secular State which is an important ‘Basic’ feature of the Constitution of India. It is very important to note here that those groups which have been decrying and opposing the Indian constitutional set- up have been facing the might of the Indian state in the form of bullets, gallows or jails but here is the RSS which openly rejects the legitimacy of the constitutional system of the country still is allowed to have a free run of the country.

Just imagine PM Modi and most of his ruler colleagues who took oath to uphold the integrity of a democratic and secular India were also committed to the task of creating a Hindu Rashtra as per the texts of the Prayer and Oath as essential for the RSS cadres.

RSS Prayer:

"Affectionate Motherland, I eternally bow to you/O Land of Hindus, you have reared me in comfort/O Sacred Land, the Great Creator of Good, may this body of mine be dedicated to you/I again and again bow before You/O God almighty, we the integral part of the Hindu Rashtra salute you in reverence/For Your cause have we girded up our loins/Give us Your Blessings for its accomplishment."

[Shakha Darshikha, Gyan Ganga, Jaipur, 1997, p. 1.]

RSS Oath:

"Before the all powerful God and my ancestors, I most solemnly take this oath, that I become a member of the RSS in order to achieve all

round greatness of Bharatvarsha by fostering the growth of my sacred Hindu religion, Hindu society, and Hindu culture. I shall perform the work of the Sangh honestly, disinterestedly, with my heart and soul, and I shall adhere to this goal all my life. Bharat Mata Ki Jai."

[Shakha Darshikha, Gyan Ganga, Jaipur, 1997, p. 66.]

Thus they were not faithful to the Indian Nation as it existed as a legal entity but wanted to subvert it into a theocratic state like Muslim League which created Pakistan in the name of Islam.

Against Democracy

The RSS contrary to the principles of democracy has been constantly demanding India to be ruled under a totalitarian regime. Golwalkar while delivering a speech before the 1350 top level cadres of the RSS in 1940 declared,

RSS inspired by one flag, one leader and one ideology is lighting the flame of Hindutva in each and every corner of this great land.

[MS Golwalkar, Shri Guruji Samagar Darshan (collected works of Golwalkar in Hindi), Bhartiya Vichar Sadhna, Nagpur, nd., vol. I, p. 11.]

This slogan of one flag, one leader and one ideology has directly been borrowed from the programmes of Nazi and Fascist parties of Europe.

Against Federalism

The RSS is also dead against federal structure of the constitution, again a ‘Basic’ feature of the India polity. This is clear from the following communication of Golwalkar which he sent to the first session of the National Integration Council in 1961. It read,

“Today’s federal form of government not only gives birth but also nourishes the feelings of separatism, in a way refuses to recognize the fact of one nation and destroys it. It must be completely uprooted, constitution purified and unitary form of government be established.”

[MS Golwalkar, Shri Guruji Samagar Darshan (collected works of Golwalkar in Hindi), Bhartiya Vichar Sadhna, Nagpur, nd., vol. III, p. 128.]

These have not been some stray ideas of the RSS ideologue on Indian Federalism. The Bible of the RSS, Bunch of Thoughts, has an exclusive chapter titled, ‘Wanted a unitary state.’ While presenting his remedy to the federal set-up of India he writes,

“The most important and effective step will be to bury deep for good all talk of a federal structure of our country’s Constitution, to sweep away the existence of all ‘autonomous’ or semi-autonomous ‘states’ within the one state viz., Bharat and proclaim ‘One Country, One State, One Legislature, One Executive’ with no trace of fragmentational, regional, sectarian, linguistic or other types of pride being given a scope for playing havoc with our integrated harmony. Let the Constitution be re-examined and re-drafted, so as to establish this Unitary form of Government and thus effectively disprove the mischievous propaganda indulged in by the British and so unwittingly imbibed by the present leaders, about our being just a juxtaposition of so many distinct ‘ethnic groups’ or ‘nationalities’ happening to live side by side and grouped together by the accident of geographical contiguity and one uniform supreme foreign domination.”

[MS Golwalkar, Bunch of Thoughts, Sahitya Sindhu, Bangalore, 1996,

p. 227.]

It is important to note that Indian Supreme Court in the SR Bommai vs Union of India 1994 case declared federal structure, secularism socialism, social justice, unity and integrity of democratic-secular India as inviolable 'Basic Features' of the Indian Constitution; the fundamental characteristics to which RSS is totally opposed.

Thus RSS represents the most lethal danger to the existence of Indian Republic visualized by the Constitution framers like Dr. BR Ambedkar. If our Indian Republic is to be saved, the anti-national and inhuman ideology of RSS; the Hindutva must be confronted in Parliament, judicial rooms, corridors of administration, educational institutions and outside. We should not overlook the fact that with RSS ruling India there is need of any foreign enemy to undo democratic- secular Indian Republic. There is no choice unless we decide to collude with the Hindutva gang!

Shamsul Islam

January 26, 2024

Link for some of S. Islam's writings in English, Hindi, Urdu, Marathi, Malayalam, Kannada, Bengali, Punjabi, Gujarati and video interviews/debates:

http://du-in.academia.edu/ShamsulIslam

Facebook: https://facebook.com/shamsul.islam.332

Twitter: @shamsforjustice

http://shamsforpeace.blogspot.com/

Email: notoinjustice@gmail.com

 

Tuesday, January 23, 2024

अयोध्या में राम मंदिर की पहेलियां

 

अयोध्या में राम मंदिर की पहेलियां 

1. राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा: किस मूर्ती में?
भारत के सर्वोच्च न्यायालय (अयोध्या निर्णय दिनांक 9 नवंबर, 2019) के अनुसार, "मुसलमानों को पूजा और कब्जे से बेदख़ल करना 22/23 दिसंबर 1949 की मध्यरात्रि को हुआ था जब मस्जिद में हिंदू मूर्तियों की स्थापना करके उसे अपवित्र कर दिया गया था।" [सुप्रीम कोर्ट अयोध्या जजमेंट, पीपी. 921-22] राम लल्ला (बाल रूप में राम) की मूर्ति, जो बाबरी मस्जिद के केंद्रीय गुंबद के नीचे रखी गई थी (दावा किया जाता है कि यह वही स्थान है जहां राम ने जन्म लिया था) धातु से बनी थी और नौ इंच लम्बा थी. यह वह मूर्ति थी जिसकी उस समय से पूजा की जाती थी और 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद भी हिंदुओं द्वारा अस्थायी मंदिर में इसकी पूजा की जाती रही।

अब 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला की 51 इंच की पत्थर की मूर्ति को 'प्राण-प्रतिष्ठा' (मूर्ति में आत्मा डालना) नामक एक ब्राह्मण अनुष्ठान के माध्यम से प्रतिष्ठित किया जाएगा। "22 जनवरी, 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी देश भर के अन्य 121 वैदिक ब्राह्मणों के साथ पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के मार्गदर्शन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह करेंगे।"
 [‘Ayodhya Ram Mandir: Know Pran Pratishtha Ceremony details here’, The Times of India, Delhi, January 05, 2024.
http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/106562761.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst]

चूँकि, भारत की लोकतांत्रिक-धर्मनिरपेक्ष राजनीति के प्रधान मंत्री इस अनुष्ठान का आयोजन कर रहे हैं, न केवल राम के उपासकों को बल्कि आम भारतीयों को भी यह पूछने का पूरा अधिकार है कि जिस मूर्ति की अब तक पूजा राम के रूप में की जाती थी, उसका क्या होगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हिंदू धर्म के अनुयायी दिग्विजय सिंह ने भी यही मुद्दा उठाते हुए पूछा है: राम लला की वह मूर्ति कहां है, जिस पर विवाद हुआ था? पुरानी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा क्यों नहीं की गई?” [‘Where is old idol of Ram Lala, asks Digvijaya, The Times of India, Delhi, December 04, 2024.
http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/106529546.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst]

पीएम मोदी को पहले से ही प्रतिष्ठित राम की मूर्ति की स्थिति के बारे में देश को विश्वास में लेना चाहिए। क्या राम मंदिर में दो प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियां होंगी या पुरानी मूर्ति 'प्राण' या आत्मा से वंचित की  जाएगी? क्या त्यागी गई मूर्ति के लिए कोई 'प्राण अपरतिष्ठा' (मूर्ति की आत्मा को वंचित करना) अनुष्ठान होने जा रहा है?

2.  2.. स्वामी दयानंद सरस्वती के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति पूजा पर विचार 

आरएसएस और पीएम मोदी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती को हिंदू राष्ट्र के एक स्तम्भ के रूप में महिमामंडित करते हैं। यह जानना प्रासंगिक होगा कि स्वामी ने मूर्ति पूजा और मूर्तियों में 'प्राण-प्रतिष्ठा' के बारे में क्या कहा। रुचि रखने वाले सभी लोगों को उनकी उत्कृष्ट कृति ‘सत्यार्थ प्रकाश’  का अध्याय 11 अवश्य पढ़ना चाहिए। इन मुद्दों पर उन्होंने निम्नलिखित मुसवाल उठाए हैं जिन पर आरएसएस और मोदी को जवाब देना चाहिए:

 यदि जैसा कि आप कहते हैं कि भगवान आह्वान करने पर भगवान मूर्ति में आते हैं, तो मूर्ति में चेतना के लक्षण क्यों नहीं दिखते और जब भगवान को जाने के लिए कहा जाता है तो छवि भी क्यों नहीं हटती? यह कहाँ से आती है और कहाँ  जाती है? तथ्य यह है कि सर्वव्यापी आत्मा न तो अंदर आ सकती है और न ही इसे छोड़ सकती है। यदि आपके मन्त्र इतने प्रभावशाली हैं कि आप ईश्वर को बुला सकते हैं, तो आप उन्हीं मन्त्रों के बल से अपने मृत पुत्र में जीवन क्यों नहीं डाल सकते? फिर आप अपने शत्रु के शरीर से आत्मा को विदा क्यों नहीं करा सकते?”

 आत्मा चैतन्य से युक्त है, जबकि मूर्ति मृत एवं जड़ है। क्या आप यह कहना चाहते हैं कि आत्मा को भी मूर्ति की तरह अपनी चेतना खो देनी चाहिए और निर्जीव हो जाना चाहिए? मूर्ति पूजा एक धोखा है।

 भगवान के सर्वव्यापक होने के कारण उसके केवल किसी विशेष वस्तु में विद्यमान होने की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके विपरीत मानना यह विश्वास करने के समान होगा कि पृथ्वी का संप्रभु भगवान अपने पूरे साम्राज्य को छोड़कर एक छोटी सी कुटिया पर शासन करता है और यह उसका अपमान होगा। इसी प्रकार, ईश्वर की केवल एक विशेष वस्तु में विद्यमान कल्पना करना ईश्वर की निन्दा है.

"वेदों में एक भी श्लोक नहीं है जो देवता के आह्वान और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को मंजूरी देता हो, इसी तरह वेदों में ऐसा कोई संकेत नहीं है कि मूर्तियों में प्राण प्रीतिष्ठित करना, उन्हें स्नान कराना, उन्हें मंदिरों में स्थापित करना और उन पर चंदन का लेप लगाना सही है।" "ब्रह्मांड में व्याप्त निराकार सर्वोच्च आत्मा का कोई भौतिक प्रतिनिधित्व, समानता या छवि नहीं हो सकती।" [यजुर्वेद 32:3।]

[Saraswati, Dayanand Swami, The Light of Truth (English translation of Satyarth Prakash), Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha, Delhi, 1977, from chapter 11.]

3. मुसलमानों द्वारा राम मंदिर का विध्वंस: यह तथ्य समकालिक गोस्वामी तुलसीदास को भी ज्ञात नहीं था

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का होने वाला यह कोई धार्मिक उद्घाटन नहीं है। इसके साथ स्पष्ट राजनीतिक और धार्मिक ध्रुवीकरण का एजेंडा जुड़ा हुआ है। उद्घाटन के इस चरित्र को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने घोषणा की कि "राम भक्तों ने ऐसा होते देखने के लिए 550 वर्षों तक इंतजार किया है"।

[‘Celebrate Diwali across country on January 22, on the day of Ram temple ceremony: PM Modi at Ayodhya’,  The Indian Express, Delhi, December 31, 2023, https://indianexpress.com/article/political-pulse/celebrate-diwali-january-22-ram-temple-ceremony-pm-modi-ayodhya-9088953/#:~:text=With%20folded%20hands%2C%20I%20am,the%20evening%20of%20January%2022.%E2%80%9D]

न केवल भारत में बल्कि लगभग विश्व  के 60 देशों में जहां हिंदुत्ववादी संगठन हिंदुओं के बीच सक्रिय हैं; 22 जनवरी को विशाल आयोजन होने वाले हैं. वहाँ यह प्रचार ज़ोरों पर है कि "हिंदुओं द्वारा 500 वर्षों के संघर्ष के बाद, भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है।" उत्सव कार्यक्रमों का जोर इस बात पर है कि 500 सौ साल पहले मुसलमानों द्वारा नष्ट किए जाने के बाद आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया है.

[‘Hindu Americans organise car rally in Washington suburb to celebrate Ram Mandir inauguration’. https://www.telegraphindia.com/world/members-of-hindu-american-community-organise-car-rally-in-washington-suburb-to-celebrate-ram-mandir-inauguration/cid/1987478]

भारतीय प्रधानमंत्री और दुनिया में उनके हिंदुतवादी कट्टरपंथियों के ऐसे दावे केवल मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं और इस प्रकार भारत और विदेशों में इस्लामोफोबिक प्रचार में योगदान दे रहे हैं। अफसोस की बात है कि इस तरह के बयान न केवल अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना हैं, बल्कि इतिहास के 'हिंदू' आख्यान के भी विपरीत हैं।

यह ध्यान रखना दिलचस्प होगा कि आरएसएस अभिलेखागार में यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है कि 1925 में अपनी स्थापना के बाद से ब्रिटिश शासन के दौरान कभी भी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने 1039 प्रष्ठ लंबे फैसले में यह नहीं माना कि बाबरी मस्जिद किसी राम मंदिर के खंडहर पर बनाई गई थी। यह दुखद है कि जहां खुलेआम धार्मिक जहर फैलाया जा रहा है, वहीं सुप्रीम कोर्ट मूकदर्शक बना हुआ है, जबकि उसके फ़ैसले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

जहां तक 'हिंदू' आख्यान का सवाल है, राम के अब तक के सबसे प्रमुख उपासक गोस्वामी तुलसीदास [1511-1623] के लेखन में इसका कोई उल्लेख नहीं है। वह वह व्यक्ति थे जिन्होंने महाकाव्य, ‘रामचरितमानस’ को अवधी भाषा में लिखा था, जिससे स्थानीय ब्राह्मण नाराज हो गए क्योंकि राम की कहानी संस्कृत में नहीं लिखी गई थी।

यह वह ऐतिहासिक काम था जिसने भारत के हिंदुओं को भगवान राम की कहानी से मंत्रमुग्ध कर दिया और राम हर हिंदू घर के घरेलू देवता बन गए, खासकर उत्तरी भारत में और फिर दुनिया भर में। उन्होंने ‘रामचरितमानस’ की रचना 1575-76 के दौरान की थी। हिंदुत्व कथानक के अनुसार राम जन्मस्थान मंदिर को 1538-1539 के दौरान नष्ट कर दिया गया था और बाबरी मस्जिद का निर्माण किया गया था. इस प्रकार राम जन्मस्थान मंदिर के तथाकथित विनाश के लगभग 37 वर्ष बाद लिखी गई रामचरितमानस में इस विनाश का उल्लेख होना चाहिए था। लेकिन इसमें इसका जिक्र नहीं किया गया. याद रहे कि बाबरी मस्जिद जब बनायी गई थी तब गोस्वामी तुलसीदास जीवित थे।

क्या हिंदुत्ववादी यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि राम के सबसे महान कथावाचक और राम और उनके दरबार के उपासक, तुलसीदास ने रामचरितमानस में इस शर्मनाक ‘विध्वंस’ को

छुपाय ? क्या यह गोस्वामी तुलसीदास की विश्वसनीयता और राम-भक्ति पर सवाल उठाने का प्रयास नहीं है? क्या हिंदुत्व के कट्टरपंथी यह कहना चाह रहे हैं कि गोस्वामी तुलसीदास ने कुछ गुप्त उद्देश्यों के कारण राम के जन्मस्थान पर मंदिर के विध्वंस के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी?

4   रामज़ादे बनाम बबरज़ादे/हरामज़ादे 

 

राम मंदिर के उद्घाटन का बेशर्मी से इस्तेमाल भारतीय मुसलमानों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण 'रामज़ादे' (राम की संतान) द्वारा 'बाबरजादे/हरामजादे' (बाबर की संतान/नाजायज संतान) की हार है। यहाँ भारत में 'मुस्लिम' शासन की प्रकृति के बारे में जानना प्रासंगिक हो गया। मुस्लिम-मुक्त भारत की मांग करने वाले हिंदुत्व के कट्टरपंथियों को पता होना चाहिए कि सभी 'मुस्लिम' शासकों की सल्तनतें हिंदू उच्च जातियों के उनको सक्रिये सहयोग के कारण क़ायम रहीं.

यह एकता कितनी मजबूत थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अकबर के बाद कोई भी मुग़ल मुगल सम्राट बना। बादशाह मुस्लिम मां से पैदा नहीं हुआ। इसके अलावा, हिंदू उच्च जातियों ने 'मुस्लिम' शासकों की वफ़ादारी और ईमानदारी से मस्तिष्क और बल प्रदान किये। इसी तरह, बाबर द्वारा स्थापित मुग़ल मुगल सम्राट बना। शासन, जिसे हिंदू राजाओं के एक वर्ग ने भारत पर कब्ज़ा करने के लिए आमंत्रित किया था, भी हिंदू उच्च जातियों का शासन था।

भारतीय राष्ट्रवाद को हिंदू आधार प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अरबिंदो घोष ने स्वीकार किया कि मुग़ल मुगल सम्राट बना। शासन एक शताब्दी से अधिक समय तक जारी रहा क्योंकि मुग़ल मुगल सम्राट बना। शासकों ने हिंदुओं को "शक्ति और जिम्मेदारी के पद दिए, अपने राज्य को संरक्षित करने के लिए अपने मस्तिष्क और बांह का इस्तेमाल किया"। .

[Cited in Chand, Tara, History of the Freedom Movement in India, vol. 3, Publication Division Government of India, Delhi, 1992, p. 162.]

प्रसिद्ध इतिहासकार तारा चंद ने मध्यकाल की प्राथमिक स्रोत सामग्री पर भरोसा करते हुए निष्कर्ष निकाला कि 16वीं शताब्दी के अंत से 19वीं शताब्दी के मध्य तक, “पश्चिमी पंजाब को छोड़कर, पूरे भारत में श्रेष्ठ भूमी अधिकार हिंदुओं के हाथ में आ गए थेजिनमें से अधिकांश राजपूत थे।

[Chand, Tara, History of the Freedom Movement in India, vol. 1, Publication Division  Government of India, Delhi, 1961, p. 124.]

समकालीन अभिलेख साबित करते हैं कि औरंगज़ेब शासन हिन्दू ऊंची जातियों का भी शासन था. औरंगज़ेब ने कभी भी युद्ध क्षेत्र में शिवाजी का सामना नहीं किया। यह उनका प्रधान सेनापति, आमेर (राजस्थान) का राजपूत शासक, जय सिंह प्रथम (1611-1667) था, जिसे शिवाजी (1603-1680) को अधीन करने के लिए भेजा गया था। जय सिंह द्वितीय (1681-1743), (जय सिंह प्रथम का के भतीजा) मुग़ल मुगल सम्राट बना। सेना के अन्य प्रमुख राजपूत कमांडर था जिसने औरंगज़ेब के अनगिनत युद्ध लड़े। 1699 में औरंगज़ेब द्वारा उसे 'सवाई' [अपने समकालीनों से सवा गुना बेहतर] प्रमुख की उपाधि प्रदान की गई और इस प्रकार उन्हें महाराजा सवाई जय सिंह के नाम से जाना जाने लगा।

औरंगज़ेब द्वारा उन्हें मिर्ज़ा राजा [शाही राजकुमार के लिए एक फ़ारसी उपाधि] की उपाधि भी दी गई थी। अन्य मुग़ल मुगल सम्राट बना। शासकों द्वारा उन्हें दी गई अन्य उपाधियाँ 'सरमद-ए-रजहा-ए-हिंद' [भारत के शाश्वत शासक], 'राज राजेश्वर' [राजाओं के स्वामी] और 'श्री शांतनु जी' [पूर्ण राजा] थीं। ये उपाधियाँ आज भी उनके वंशजों द्वारा वंशावलियों में प्रदर्शित हैं। ऐसा भी बताया जाता है कि इस राजपूत सरदार ने अपनी बेटी की शादी औरंगज़ेब के बेटे से की, जो औरंगज़ेब के बाद मुग़ल सम्राट बना।

[https://www.indianrajputs.com/view/jaipur and https://www.indianrajputs.com/famous/Jai-Singh-II-Amber.php]

औरंगज़ेब के लिए लड़ने वाले राजपूत कमांडर कोई अपवाद नहीं थे। राणा प्रताप के खिलाफ अकबर की लड़ाई का नेतृत्व उस के एक साले (पत्नी के भाई) मान सिंह ने किया था। मासीर अल-उमरा 1556 से 1780 तक मुग़ल साम्राज्य में अधिकारियों का एक जीवनी शब्दकोश है (अकबर से शाह आलम तक। राजाओं द्वारा नियुक्त उच्च पद के अधिकारियों का सबसे प्रामाणिक रिकॉर्ड माना जाता है। इसके अनुसार इस अवधि के दौरान मुग़ल सम्राट बना। शासकों ने लगभग 100 (365 में से) हिंदू उच्च-रैंकिंग अधिकारियों को नियुक्त किया, जिनमें से अधिकांश "राजपूताना, मध्य क्षेत्र, बुंदेलखंड और महाराष्ट्र के राजपूत" थे। जहां तक संख्या का सवाल है, प्रशासन को संभालने में ब्राह्मणों और कायस्थों ने राजपूतों का अनुसरण किया।

[Khan, Shah Nawaz, Abdul Hai, Maasir al-Umara [translated by H Beveridge as Mathir-ul-Umra], volumes 1& 2, Janaki Prakashan, Patna, 1979.] दिलचस्प बात यह है कि काशी नागरी प्रचारिणी सभा [1893 में स्थापित] "हिंदी को राजभाषा के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध" ने 1931 में इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद प्रकाशित किया।

एक और महत्वपूर्ण तथ्य जो जानबूझकर छिपा कर रखा गया है, वह यह है कि 500 से अधिक प्रभावी 'मुस्लिम' शासन के बावजूद, जो हिंदुत्व इतिहासकारों के अनुसार हिंदुओं को नष्ट करने या उन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित करने की एक परियोजना के अलावा और कुछ नहीं था, भारत एक पूर्ण हिन्दू बहूमत राष्ट्र बना रहा। ब्रिटिश शासकों ने 1871-72 में पहली जनगणना करायी। यह वह समय था जब औपचारिक 'मुस्लिम' शासन भी समाप्त हो गया था।

जनगणना रिपोर्ट के अनुसार: "ब्रिटिश भारत की आबादी में हिंदुओं सिखों की तादाद 14 करोड़ 5 लाख या 73½ प्रतिशत, मुसलमानों की तादाद 4 करोड़ 7.5 लाख या 21½ प्रतिशत थी।"

[Memorandum on the Census Of British India of 1871-72: Presented to both Houses of Parliament by Command of Her Majesty London, George Edward Eyre and William Spottiswoode, Her Majesty's Stationary Office 1875, p. 16.]

5. राम की स्तुति करने वाली बाबरज़ादे इक़बाल की नज़्म "इमाम-ए-हिंद"

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का आक्रामक इस्तेमाल मुसलमानों के विरुद्ध नफ़रत फेलाने और मुसलमानों को राम का दुश्मन घोषित करने के लिए किया जा रहा है। इस प्रकार की विकृत हिंदुत्व मानसिकता वाले लोगों को भारत के अतीत के बारे में बहुत कम जानकारी है। मोहम्मद इक़बाल ने उर्दू में राम की प्रशंसा में किसी भी भाषा में लिखी गई महान कविताओं में से एक लिखी, जिसका शीर्षक "इमाम-ए-हिंद" (भारत का आध्यात्मिक नेता) था।

है राम के वजूद पे हिंदुस्तान के नाज़

अहल-ए-नज़र [समझदार लोग] समझते हैं उसको इमाम-ए-हिंद.  

तलवार का धनी था, शुजअत [बहादुरी] में फ़र्द [इकलोता] था

पाकीज़गी में, जोश-ए-मोहब्बत में फ़र्द था.

इक़बाल यह नहीं मानते कि राम सिर्फ़ हिंदुओं के नेता हैं, अन्यथा वे उन्हें हिंदुस्तान का इमाम नहीं बताते। इस नज़्म में राम सिर्फ़ हिंदुओं के नायक नहीं हैं.

6. दीपावली राम या पीएम मोदी के लिए

दीपावली भारत के अधिकांश हिस्सों में सबसे लोकप्रिय हिंदू त्योहार है। दीपावली लंका के रावण को हराने के बाद पत्नी सीता और उनके भाई लक्ष्मण के साथ राम का अयोध्या में आगमन वाले दिन का जश्न । इसे बुराई पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है।

अब राम के लिए मनायी जाने वाली दीपावली का एक प्रतिद्वंद्वी भी पैदा हो गया है है जिसे पीएम मोदी की दीपावली का नाम दिया जा सकता है। प्रधान मंत्री मोदी ने 31 दिसंबर, 2023 को अयोध्या में एक रोड शो के दौरान इस नेई दीपावली ना की घोषणा की। उनके अनुसार, “पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। मैं देश के 140 करोड़ लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो तो अपने घर में राम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। 22 जनवरी की शाम को पूरा देश रोशनी से जगमगा उठे.”

[‘Celebrate Diwali across country on January 22, on the day of Ram temple ceremony: PM Modi at Ayodhya’, The Indian Express, Delhi, January 01, 2024

https://indianexpress.com/article/political-pulse/celebrate-diwali-january-22-ram-temple-ceremony-pm-modi-ayodhya-9088953/]

इस प्रकार भगवान राम के लिए दीपावली की जगह पीएम मोदी के लिए दीपावली मनायी जाएगी जब वे राम की निर्जीव मूर्ति में आत्मा डालने के लिए ऋषि या ब्राह्मण संत की पोशाक में दिखाई देंगे। दिलचस्प बात यह है कि हिंदुत्व के कट्टरपंथियों ने हिंदुओं से 22 जनवरी को महा-दीपावली (महान दीपावली) मनाने का आह्वान करके इस आह्वान को बहुत गंभीरता से लिया है; राम के लिए दीपावली और पीएम मोदी के लिए महा-दीपावली!

7. राम किसका? प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आम लोगों के शामिल होने पर रोक

राम अपनी प्रजा से स्नेह के लिए जाने जाते हैं; धार्मिकता, करुणा और दया राम के गुण हैं। उनके शासन को राम राज्य या आम लोगों के लाभ के लिए शासन के रूप में वर्णित किया गया है। गांधी के अनुसार इसका अनिवार्य रूप से मतलब था,  “धर्म की भूमि जो युवा और बूढ़े, उच्च और निम्न, सभी प्राणियों और स्वयं पृथ्वी के लिए शांति, सद्भाव और खुशी का क्षेत्र था।" यह कहावत आम है कि जिसका कोई नहीं उसके राम हैं!

और ये आम हिंदू हैं जिन्हें 22 जनवरी के समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है. इसे किसी और ने नहीं बल्कि पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है. उन्हों ने राम के आम उपासकों से 22 जनवरी को अयोध्या में भीड़ न लगाने के लिए कहा था। उन्होंने उनसे अपनी सुविधानुसार बाद में आने के लिए कहा क्योंकि "इस बार नया, भव्य, दिव्य अयोध्या में मंदिर कहीं नहीं जाएगा और 'दर्शन' सदियों तक उपलब्ध रहेगा''.

[https://indianexpress.com/article/political-pulse/celebrate-diwali-january-22-ram-temple-ceremony-pm-modi-ayodhya-9088953/#:~:text=With%20folded%20hands%2C%20I%20am,the%20evening%20of%20January%2022.%E2%80%9D]

अफसोस की बात है कि पीएम मोदी ने देसी-विदेशी धन्ना सेठों, फिल्म अभिनेताओं, उद्योगपतियों, प्रमुख खिलाड़ियों को बाद में आने के लिए नहीं कहा। वास्तव में 22 जनवरी के  उत्सव में भागीदारी बहुत-बहुत-बहुत महत्वपूर्ण व्यक्तियों तक ही सीमित है। पीएम मोदी ने इस सच्चाई को नजरअंदाज कर दिया कि पहला निमंत्रण उन गरीब राम उपासकों को जाना चाहिए था जिन्होंने दयनीय जीवन के बावजूद राम मंदिर निर्माण के लिए वीएचपी के खजाने में योगदान दिया था। राम ने एक शूद्र शबरी के बेर खाए थे लेकिन उनके वंशज तक 22 जनवरी के दिन राम के दर्शन नहीं कर पाएंगे!

यहां यह जानना भी प्रासंगिक होगा  कि आमंत्रित लोगों में से कई न केवल मांस खाने वाले हैं, बल्कि गोमांस के शौकीन भी हैं।

8. सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या फैसला: न्याय पर चालाकी भारी

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने वीएचपी और पीएम मोदी को अयोध्या राम मंदिर परियोजना की एकमात्र फ्रेंचाइज़ी बनने में सीधे मदद की है। भारत में न्याय की सर्वोच्च अदालत ने इन दो महत्वपूर्ण तथ्यों की पुष्टि की थी:

(क) मुसलमानों को पूजा और कब्जे से बेदख़ल करना 22/23 दिसंबर 1949 की मध्यरात्रि को हुआ जब मस्जिद में हिंदू मूर्तियों की स्थापना करके उसे अपवित्र कर दिया गया। उस अवसर पर मुसलमानों का निष्कासन किसी वैध प्राधिकारी के माध्यम से नहीं बल्कि एक ऐसी हरकत के माध्यम से किया गया था जो उन्हें उनके पूजा स्थल से वंचित करने के लिए अमल में लाया गया था। [Supreme Court Judgment pp. 921-22]

(ख) “6 दिसंबर 1992 को, मस्जिद के ढांचे को गिरा दिया गया और मस्जिद को नष्ट कर दिया गया। मस्जिद का विध्वंस यथास्थिति के आदेश और इस न्यायालय को दिए गए आश्वासन का उल्लंघन करके हुआ। मस्जिद का विनाश और इस्लामी ढांचे का विनाश कानून के शासन का घोर उल्लंघन था। [Supreme Court Judgment pp. 913-14]

फैसले में यह भी कहीं नहीं कहा गया कि बाबरी मस्जिद अतीत में एक राम मंदिर को नष्ट करने के बाद बनाई गई थी। [https://scroll.in/article/943337/no-the-supreme-court-did-not-uphold-the-claim-that-babri-masjid-was-built-by-demolishing-a-temple]

इन निष्कर्षों के बावजूद, जिसमें "कानून के शासन के घोर उल्लंघन" की बात की गई थी और यह किसी "वैध प्राधिकारी द्वारा नहीं, बल्कि एक ऐसे कार्य के माध्यम से किया गया था, जो उन्हें (मुसलमानों) को उनके पूजा स्थल से वंचित करने के किया गया था", सुप्रीम कोर्ट ने यू-टर्न ले लिया। बाबरी मस्जिद की जगह और राम मंदिर के निर्माण का काम उसी हिंदुत्ववादी टोली को सौंप  दिया गया, जिसने दोनों मामलों में साजिश रची थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरएसएस-वीएचपी का कोई भी हिंदू प्रतिद्वंद्वी राम मंदिर परियोजना में भाग न ले सके, बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के मूल दावेदार निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया।  [Supreme Court Judgment p. 925].  

यह एक ख़ालिस राजनीतिक निर्णय था जिसे भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश, डी वाई चंद्रचूड़ (जो राम मंदिर निर्माण के लिए सर्वसम्मत निर्णय देने वाली पीठ में न्यायाधीशों में से एक थे) ने स्पष्ट कर दिया था जब उन्होंने कहा: "इस मामले में संघर्ष का एक लंबा इतिहास है राष्ट्र के इतिहास पर आधारित विविध दृष्टिकोणों और पीठ का हिस्सा रहे सभी लोगों ने निर्णय लिया कि यह अदालत का निर्णय होगा।इस बात का साफ़ मतलब ही कि सुनवायी से पहले ही न्यायाधीशों ने यह मन बना लिया था। इस सच को भी छुपाया गया कि फ़ैसला किस ने लिखा है।  [‘A judgment of court’: CJI Chandrachud on why Ayodhya verdict was kept anonymous’ The Week, Delhi, January 1, 2024. https://www.theweek.in/news/india/2024/01/01/a-judgement-of-court-cji-chandrachud-on-why-ayodhya-verdict-was-kept-anonymous.html]

उनका उपरोक्त बयान दरअसल, हिंदुत्ववादी संगठनों की झूठी प्रचार सामग्री को नए सिरे से पेश करना था जिस के अनुसार बाबरी मस्जिद की जगह के बारे में सबूतों की परवाह न करके इसे  हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक पुराने और लंबे चले आ रहे युद्ध के तौर पर देखना था, इस बात की क़तई परवाह किए बिना के अंगिनित हिन्दू इतिहासकारों, धर्म ज्ञाताओं और स्वयं गोस्वामी तुलसीदास ने क्या कहा है। इस फैसले ने हिंदुत्व के कट्टरपंथियों के आपराधिक कृत्यों को वैध बना दिया; जो आपराधिक हिंदुत्ववादी तत्व 22-23 दिसंबर, 1949 और 6 दिसंबर, 1992 को हासिल नहीं कर सके, वह इस फैसले के माध्यम से आरएसएस को देश के सुप्रीम अदालत ने दिल दिया!

निष्कर्ष: ऐसे सच जिन्हें प्रधान मंत्री मोदी और हिंदुतवादी टोली मलियामेट करना चाहते हैं

आज अयोध्या को मुसलमानों के विरुद्ध हिंदुओं के सतत युद्ध के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इससे घटिया झूठ कोई हो ही नहीं सकता. भारत के स्वतंत्रता संग्राम 1857 के दौरान यह वही अयोध्या थी जहां मौलवी, महंत और आम हिंदू-मुसलमान ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह करने के लिए एकजुट हुए थे और जल्लाद के फंदे को एक साथ चूमा था। मौलाना अमीर अली अयोध्या के एक प्रसिद्ध मौलवी थे और जब अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी (हनुमान मंदिर) के पुजारी बाबा रामचरण दास ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध का आयोजन करने का फ़ैसला, तो मौलाना भी क्रांतिकारी सेना में शामिल हो गए। अंग्रेजों और उनके पिट्ठुओं के साथ एक लड़ाई में, उन दोनों को पकड़ लिया गया और अयोध्या में कुबेर टीला (जिसे बताया जाता है कि नए मंदिर के लिए ढहा दिया गया) में एक इमली के पेड़ पर एक साथ फांसी दे दी गई।

इसी अयोध्या ने अलग-अलग धर्मों से संबंध रखने वाले दो और महान मित्र भी पैदा किए, जिन्होंने ब्रिटिश प्रायोजित सेनाओं के लिए जीवन नरक बना दिया था । अच्छन खां और शंभू प्रसाद शुक्ल दो ऐसे मित्र थे जो फैजाबाद जिले में राजा देवीबक्श सिंह की सेना का नेतृत्व करते थे। ये दोनों फिरंगी सेना को कई लड़ाइयों में हराने में सफल रहे और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया। देसी ग़द्दारों के  विश्वासघात के कारण वे पकड़े गये। हिंदुओं और मुसलमानों को खौफ़ज़ादा करने के लिये इन दोनों इन्क़लाबियों सार्वजनिक रूप से लंबे समय तक यातनाएं दी गईं और उनके सिर बेरहमी से काट दिए गए।

[Chopra, PN (ed.), Who is Who of Indian Martyrs: 1857, vol. 3, Government of India, 1973, p, 120, 3, 139 & 34.]

पीएम मोदी के नेतृत्व वाले भारत के हिंदुत्व शासकों को यह समझना चाहिए कि अगले 5 वर्षों तक भारत पर शासन करने के लिए जीत हासिल करने के लिए भारतीय लोकतांत्रिक-धर्मनिरपेक्ष ढांचे की बली चढ़ाना सांझी क़ुर्बानियों और सांझी विरासत वाले महान देश से ग़द्दारी ही माना जाएगा!

शम्सुल इस्लाम

January 18, 2024

शम्सुल इस्लाम के अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, मराठी, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, गुजराती में लेखन और कुछ वीडियो साक्षात्कार/बहस के लिए देखें :

http://du-in.academia.edu/ShamsulIslam

Facebook: https://facebook.com/shamsul.islam.332

Twitter: @shamsforjustice

http://shamsforpeace.blogspot.com/

Email: notoinjustice@gmail.com