Friday, June 30, 2023

Karnataka Assembly Speaker Khader Freed’s love for a die-hard Hindutva Guru Sri Sri Ravishankar

 

Karnataka Assembly Speaker Khader Freed’s love for a die-hard Hindutva Guru Sri Sri Ravishankar

The 2023 Karnataka Assembly elections was a mile-stone in the fight for saving Indian democracy from the Hindutva onslaught. Congress defeated RSS-BJP convincingly. Though it was a State election but the results had national ramifications. Karnataka had become the newest Hindutva laboratory; the RSS-BJP campaigners used every dirty trick in the Hindutva armoury of communal polarization to put a stamp of approval to the rule of Basavaraj Bommai. Under him Karnataka had turned into a land out of bound for Muslims, their beliefs and customs; lynching becoming a new normal. What was at stake for PM Modi in this election can be known by the fact that he asked for votes in the name of Bajrang Bali (Hanuman). 

Congress could win because it boldly challenged the Hindutva bigotry during election promising that it would ban organizations like Bajrang Dal (RSS storm-troopers) and discard anti-minority laws passed by the Bommai government including pro-Hindutva changes in the school text books. Congress victory was ensured due to unwavering stand against Hindutva communal polarizing campaign by the Congress top campaigners, including Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Siddarmaiah and DK Shivakumar.  

Sadly, UT Khader Fareed, Speaker of Karnataka Assembly, who won on Congress ticket, is showing no inclination to defend this gain, on the contrary using his office to legitimize the Hindutva ideology. He has invited a die-hard Hindutva Guru, Art of Living’s founder Sri Sri Ravi Shankar, as a prominent resource person to train the first time MLAs, numbering 70, in meditation and yoga therapy apart from classes on the technicalities of law making.

[https://indianexpress.com/article/political-pulse/karnataka-speaker-draws-left-cong-heat-invites-religious-leaders-new-mlas-camp-8685827/]

Who advised him to invite this Hindutva Baba who is not content with having one SRI with his name but two? Egoism at galore! It is shocking that a senior Congress leader from Karnataka is not familiar with anti-national and anti-humanity background of this Baba. He has been a prominent speaker at almost all RSS events. He is a die-hard believer in Casteism. If Speaker had even asked a clerk in his office to search the Hindutva credentials of double SRI, the former would have been provided with the following troubling facts.

Double SRI is an old patron of Hindutva organizations like Hindu Janajagruti Samiti (HJS) an affiliate of Sanatan Sanstha. These organizations are being investigated for assassinations of MM Kalburgi (a renowned thinker and critic of Brahmanism, assassinated on August 30, 2017), Gauri Lankesh (a renowned Lingayat author, journalist and activist, assassinated on September 5, 2017), Govind Pansare (a noted Communist leader, historian, assassinated on February 20, 2015) and Narender Dabholkar (Great Rationalist and thinker, assassinated on August 20, 2013). The first two belonged to Speaker’s own State.  

How close and old is the relationship of this double SRI with these organizations which are being investigated for Hindutva terrorism can be known by the following statement of Mumbai region Convener of HJS Shivaji Vatkar and Ramesh Shinde, spokesperson of HJS for Maharashtra stated after meeting double Sri on the 20th November (2006) in Mumbai:

The founder of the 'Art of Living' Pujya Sri Sri Ravi Shankar (Swamiji) has given his blessings to the activities of the Hindu Janajagruti Samiti (HJS)…He conveyed His blessings. Swamiji further said that He knew about the HJS' activities and appreciated the same. He also said that, the HJS should continue to create awareness among the masses…Shri. Shinde also informed Swamiji about the campaigns undertaken by the HJS against the 'Anti-Superstition Act' and the 'Temple Takeover Act' with a view to make the society aware of anti-Hindu activities being undertaken by the Maharashtra Government. On this occasion, Swamiji was also shown sattvik pictures of deities drawn by seekers of the Sanatan Sanstha.”

[‘Pujya Sri Sri Ravishankar blesses the HJS’, November 22, 2006,

https://www.hindujagruti.org/news/1233.html]

It is to be noted that apart from, as per police investigations, being involved in assassinations of ‘anti-Hindu’ intellectuals HJS and Sanatan Sanstha have been involved in aggressive campaigns for converting democratic-secular India into Hindu rashtra. The theme of the yearly conferences is fixed; ‘All India Hindu Convention for Establishment of Hindu Nation’. In 2013, the 2nd such conference began with a felicitation message from Modi as CM of Gujarat. Double Sri could not come to grace the conference but bestowed his blessings by offering a yellow shawl to Shivaji Vatkar to be presented in the said conference.

It was at this conference that a senior RSS cadre, K.V. Sitaramiah, in his address declared that Gandhi was ‘terrible, wicked and most sinful’. Rejoicing the killing of M.K. Gandhi, he went on to declare:

“As Bhagwan Shri Krishna said in the Gita, Paritranaya Sadhunam Vinashaya Cha Dushkritam/ Dharamasansthapnaya Sambhavami Yuge-Yuge (For the protection of the good, for the destruction of the wicked and for the establishment of righteousness, I am born in every age) On 30th January 1948 evening, Shriram came in the form of Nathuram Godse and ended the life of Gandhi.”

 Double Sri’s modus operandi, operations, gimmicks and close connections with RSS have been recorded by a renowned South Asia expert and journalist, Edward Luce, in his amazing book, In Spite of the Gods: The Strange Rise of Modern India, Doubleday, New York, 2007.
 Narrating details of a meeting with him at his palatial ashram at Bengaluru Luce stated:

“I had come to visit Sri Sri Ravi Shankar (not to be confused with Ravi Shankar, the classical sitar player), who is perhaps the most prominent of a new breed of highly successful Hindu evangelists, at his Art of Living Foundation near Bangalore in south India. It was evening and hundreds of devotees had already congregated for evening prayers. From close up, the meditation hall was even more striking. Rising to five stories, it had been built entirely from marble. The hall was shaped like a lotus. There were 1,008 marble petals covering the exterior of the building symbolizing the diversity of human consciousness. It was only a few years old. The funding for this extravagant construction had come from corporate donations-much of it from the software companies in nearby Bangalore-and revenues the foundation earns from its hugely popular course in breathing techniques and meditation. ‘Come inside,’ said the polite young lady assigned to show me around. ‘You are just in time to watch the guruji take his evening questions.’”
 
“The interior was even more striking, fashioned like a Roman amphitheatre. We sat on polished white marble steps looking down at the stage in the centre. I felt like I had stepped inside a large wedding cake…Alone on the stage, on what looked to be a large throne, sat a man in flowing white robes with an equally flowing white robes with an equally flowing beard and silky locks of hair falling luxuriantly around his shoulders. It looked as if Jesus were shooting a shampoo advertisement. This was Sri Sri Ravi Shankar.”

Referring to Question-Answer session Luce wrote:
“There was some chanting and clashing of cymbals. Then the prayers ended and a hush descended over the hall. It was time for guruji to take questions. I, expecting people to ask about higher consciousness or metaphysics. But the questions consisted mostly of mundane queries about how to deal with recalcitrant teenagers, whether staying late in the office was a good thing, and how to choose a marriage partner. The guruji spoke in a quiet but sonorous voice. But his answers were more like those of an advice columnist than a prophet…Someone asked about whether it was always wrong to pay bribes. ‘You shouldn’t be too idealistic all the time,’ said the guruji. ‘Sometimes you have to make little, little compromises.’ Again the audience erupted in laughter. I was beginning to wonder about the Art of Living’s breathing techniques. 
 
According to Luce double SRI was a fervent supporter of building of a Ram Temple after demolishing Babri Mosque at Ayodhya:  

“What is less widely known is the guruji’s close attachment to the RSS. He has shared platforms with VHP leaders at public meetings. I asked him whether the Ram Temple should be built in Ayodhya. ‘Suppose,’ he said, ‘that it was the birthplace of Jesus or Mohammed. What would you have done? Would you have tolerated another structure on that site? Let us build a temple to Ram and let the Muslims make this gesture as an act of goodwill and then the temple will also belong to Allah and to all Muslims.’ To Allah? I asked. ‘Yes, as you must have seen, we accept all paths to God. Sometimes we wish other religions would do the same.’ The guruji’s words reminded me of Advani’s desire to see more ‘Hindu Muslims and more ‘Hindu Christians’.”

Luce underlining the deep partnership between double SRI and RSS shared an anecdote:

“A few weeks later received a telephone call from Ram Madhav, the national spokesman of the RSS. ‘I am calling about Sri Sri Ravi Shankar,’ said Madhav. ‘I was talking to him the other day and he said he was disappointed with your article in the Financial Times. You only quoted his views on politics and the Shankaracharya. He said he was hoping you would quote his views on tolerance and spiritualism.’ It is true my article had lacked space to quote the guruji’s opinions on other matters. But I was surprised the guruji should have chosen the RSS—of all organizations—to convey his complaint.” 

It is high time Congress leaders like Karnataka Speaker Khader Fareed who are part of Hindutva sleeping cells in Congress are divested of all responsibilities. The democratic-secular India is indebted to Karnataka for being a barricade against the free run of the Hindutva bandwagon, let no Fifth Columnist be allowed to demolish it.

Shamsul Islam

June 30, 2023   

Link for some of S. Islam's writings in English, Hindi, Urdu, Marathi, Malayalam, Kannada, Bengali, Punjabi, Gujarati and video interviews/debates:

http://du-in.academia.edu/ShamsulIslam

Facebook: https://facebook.com/shamsul.islam.332

Twitter: @shamsforjustice

http://shamsforpeace.blogspot.com/

Email: notoinjustice@gmail.com

Link for procuring Shamsul Islam’s books in English, Hindi & Urdu:

https://tinyurl.com/shams-books



 

Monday, June 26, 2023

गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार: अमानुषता के पाताल में देश को धकेलते आरएसएस-बीजेपी शासक!

गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार: अमानुषता के पाताल में देश को धकेलते आरएसएस-बीजेपी शासक!

गीता प्रेस, गोरखपुर को 2022 गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 1995 में भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। यह उन व्यक्तियों/संगठनों को प्रदान किया जाना था जिन्होंने उनके द्वारा अपनाए गए आदर्शों को आगे बढ़ाने में योगदान दिया हो। जिस चयन-समिति ने इसे गीता प्रेस को प्रदान किया उसमें भारत के प्रधान मंत्री (समिति के अध्यक्ष), लोकसभा में विपक्ष के नेता, भारत के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा अध्यक्ष शामिल थे। यह घोषणा की गई कि गीता प्रेस का चयन सर्वसम्मति से किया गया था, हालांकि लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि चयन समिति का सदस्य होने के बावजूद उन्हें बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था।

पीएम ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने पर बधाई दी की उन्होंने लोगों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तनों को आगे बढ़ाने की दिशा में पिछले 100 वर्षों में सराहनीय काम किया है। संयोग से, गीता प्रेस भी इस वर्ष अपनी शताब्दी मना रहा है।
यह जानना यहाँ दिलचस्प होगा कि गीता प्रेस के संस्थापक, हनुमान प्रसाद पोद्दार और जयदयाल गोयंदका जो गांधी जी  के समकालीन भी थे के नाम भी उन लोगों की सूची में शामिल थे, जिनपर 30 जनवरी, 1948 को गांधी जी  की हत्या की साजिश रचने का इल्ज़ाम था। वे गांधी जी से इसलिये नफ़रत करते थे क्योंकि गांधी जी हिन्दू समाज में शूद्रों और आछूतों को बराबरी दिलाना चाहते थे। वे उनके हिंदू मंदिरों में प्रवेश की मांग के प्रबल समर्थक थे। यह माना जाता है कि इसी ‘गुनाह’ के लिये उनका क़त्ल किया गया था। आम तौर पर यह ज्ञात नहीं है कि 22 दिसंबर, 1949 (रात 11.00 बजे) बाबरी मस्जिद में जो ‘राम लल्ला’ की मूर्तियाँ अचानक ‘प्रगट’ हो गयीं थीं इस ‘चमत्कार’ के पीछे भी अन्य लोगों के साथ गीता प्रेस के ये संस्थापक थे।
गीता प्रेस को पुरस्कार मिलने से गांधीवादी मूल्यों, मानवतावाद और सभ्य मानदंडों से सरोकार रखने वाले सभी लोगों को तगड़ा झटका लगा है। इससे पहले यह 
तंज़ानिया के जूलियस के. न्येरे (1995), नेल्सन मंडेला (2000), आर्कबिशप डेसमंड टूटू (2005) और शिएक मुजीबुर रहमान (2020) जैसे उपनिवेशवाद, रंगभेद और तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ने वालों को प्रदान किया गया था। पुरस्कार पाने वालों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कुष्ठ रोग के ख़िलाफ़ लड़ाई का नेतृत्व किया, गेरहार्ड फिशर (1997), बाबा आमटे (1999) और योहेई ससाकावा (2018)।
यह सच है कि इस पुरस्कार को प्रदान करने के लिए निर्धारित मानदंडों से अतीत में कई बार समझौता किया गया था विशेषकर 1998 में आरएसएस के प्रचारक, अटल बिहारी वजपायी के सत्तासीन होने के बाद। तब रामकृष्ण मिशन (1998) और भारतीय विद्या भवन (2002) को यह पुरस्कार मिला। मोदी के प्रधान-मंत्री बनने के बाद तो यह फिसलन बहुत तेज़  होगई। विवेकानन्द केन्द्र (2015) अक्षय पात्र फाउंडेशन (2016) और एकल अभियान ट्रस्ट (2017) जैसे संगठन जिनका गांधीवादी दर्शन से कोई संबंध नहीं था लेकिन वे हिंदू बिरादरी का हिस्सा थे, को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। इतना ही नहीं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO 2014) और एक खाड़ी राजा, ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद (2019) को भी इससे सम्मानित किया गया। इसरो और सुल्तान कबूस ने गांधी जी के आदर्शों का प्रतिनिधित्व कैसे किया, यह कभी नहीं बताया गया।
गीता प्रेस को इस पुरस्कार को दिया जाना इसी पतन का शिखर हो जाना है। दरअसल, आरएसएस-भाजपा शासकों द्वारा गीता प्रेस का देवीकरण 2022 में ही शुरू हो गया था। दलित वर्ग से आने वाले भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 4 जून, 2022 को इसके शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से गोरखपुर स्थित गीता प्रेस मुख्यालय गए। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रेस सूचना ब्यूरो की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा:
गीता प्रेस ने अपने प्रकाशनों के माध्यम से भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैराष्ट्रपति ने कहा कि भगवत गीता के अलावा गीता प्रेस ने रामायण, पुराण, उपनिषद, भक्त-चरित्र आदि जैसी पुस्तकें भी प्रकाशित करता है। इसने अब तक 70 करोड़ से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन कर एक कीर्तिमान बनाया है और विश्व में हिंदू धार्मिक पुस्तकों का सबसे बड़ा प्रकाशक होने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने वित्तीय बाधाओं के बावजूद भी जनता को सस्ते दामों पर धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए गीता प्रेस की प्रशंसा की।”
गीता प्रेस को अपना आदर्श मानते हुए उन्होंने सभा में कहा,
“गीता प्रेस की ‘कल्याण’ पत्रिका आध्यात्मिक दृष्टि से संग्रहणीय साहित्य के रूप में प्रतिष्ठित स्थान रखती है। यह संभवतः गीता प्रेस के सबसे प्रसिद्ध प्रकाशनों में से एक है और भारत में सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली धार्मिक पत्रिका है। राष्ट्रपति ने कहा कि गीता प्रेस के 1850 के वर्तमान प्रकाशनों में से लगभग 760 प्रकाशन संस्कृत और हिंदी में हैं, लेकिन शेष प्रकाशन अन्य भाषाओं जैसे गुजराती, मराठी, तेलुगु, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़, असमिया, मलयालम, नेपाली, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी में हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को दर्शाता है। भारतीय संस्कृति में धार्मिक और आध्यात्मिक आधार पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक एक समान है।
उन्होंने गीता प्रेस को उसकी विश्व के विभिन्न देशों में केंद्र खोलने कि भविष्य की योजना की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि इस विस्तार के माध्यम से, पूरी दुनिया को भारत की संस्कृति और दर्शन से लाभ होगा। उन्होंने गीता प्रेस से विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के साथ अपने संबंध बढ़ाने का आग्रह किया, क्योंकि वे भारतीय संस्कृति के दूत हैं, जो दुनिया को हमारे देश से जोड़ते हैं।
[https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1831175
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र माने जाने वाले भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति के इस संबोधन से यह स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रपति "भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान" के प्रसारक के रूप में गीता प्रेस के वैचारिक योगदान के प्रति आश्वस्त थे। उनके लिए भारत का मतलब केवल हिंदू; सनातनी भारत था क्योंकि उन्होंने इस तथ्य को भी रेखांकित किया था कि यह "हिंदू धार्मिक पुस्तकों का दुनिया का सबसे बड़ा प्रकाशक" था। उन्होंने गीता प्रेस के प्रकाशनों की सटीक संख्या भी साझा की, जो 1850 थी और yह भी बताया कि इसके प्रकाशनों की 70 करोड़ से अधिक प्रतियां छपीं।
यह भारतीय लोकतांत्रिक-धर्मनिरपेक्ष गणराज्य के लिए एक दुखद क्षण  था क्योंकि भारत के महामहिम राष्ट्रपति, लोकतांत्रिक-धर्मनिरपेक्ष भारतीय गणराज्य के संरक्षक ने न केवल गीता प्रेस  का महिमामंडित किया, बल्कि उसे अपना आदर्श माना। एक ऐसी संस्था जो ऐसा 'हिंदू' साहित्य प्रकाशित करता है aउर वो भी ऐसा जो सती और महिलाओं की पिटाई का समर्थन करता है। यह बड़े पैमाने पर लोकप्रिय धार्मिक 'हिंदू' साहित्य प्रकाशित करता है जो विधवा/तलाकशुदा/त्याग की गई महिलाओं के पुनर्विवाह, उनके द्वारा रोजगार की तलाश और यहां तक ​​कि बलात्कार की रिपोर्ट करने का विरोध करता है, जैसा कि हम इसके कुछ प्रकाशनों के अवलोकन से पाएंगे। इस साहित्य के अनुसार यह हिंदू महिलाओं के लिए स्वर्ग या बैकुंठ तक पहुंचने का रास्ता है।
दुर्भाग्य से राष्ट्रपति कोविन्द यह भूल गए कि भारत के राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 60 के तहत शपथ ली थी जिस के अनुसार वे प्रजातान्त्रिक, समतावादी और धर्म-निरपेक्ष संवैधानिक ढांचे की रक्षा, सुरक्षा और बचाव करेंगे। 
भारत के सांविधानिक ढांचे के चरित्र के बारे में कोई अस्पष्टता नहीं है जिसकी व्याख्या संविधान की प्रस्तावना में भी की गई है। यह एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, जिसका गठन अपने सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता, सह-अस्तित्व और गरिमा को सुरक्षित करने के लिए किया गया है। निश्चित रूप से भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविन्द इस संवैधानिक दायित्व से मुक्त नहीं थे। हालाँकि, दुख की बात है कि इस प्रतिबद्धता को पूरी तरह से त्यागते हुए उन्होंने गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में भाग लिया और मुक्त कंठ से प्रशंसा के साथ इसे संबोधित किया।
भारत के राष्ट्रपति सही थे कि यह भारत का सबसे बड़ा प्रकाशन गृह था जो बहुत बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के लिए 'हिंदू' जीवन शैली का समर्थन करने वाला साहित्य प्रकाशित करता था। कम क़ीमत वाले इस के प्रकाशन पूरे देश में उपलब्ध हैं, खासकर हिंदी बेल्ट में, और यहां तक ​​कि रेलवे स्टेशनों और सरकारी रोडवेज स्टैंडों पर सरकार द्वारा आवंटित स्टालों के माध्यम से बेचे जाते हैं। गीता प्रेस को पुस्तकों की बिक्री के लिए देश के हर बड़े  रेलवे स्टेशन पर हमारे देश की धर्मनिरपेक्ष सरकार ने स्टाल उपलब्ध कराये हैं।  

गीता प्रेस कीनारी शिक्षा’ (28 संस्करण), ‘गृहस्थ में कैसे रहें’  (11 संस्करण),  ‘स्त्रियों के लिए कर्तव्य शिक्षा’  (32 संस्करण), ‘दांपत्य जीवन का आदर्श’  (7 संस्करण), और आठ सौ पृष्ठों मेंकल्याण नारी अंकक़ाबिले-ग़ौर है, यह पुराना प्रकाशन है लेकिन आज-कल इस की खूब मांग है। ये पुस्तकें एक स्तर पर महिलाओं को निर्बल और पराधीन मानती हैं जिस के कुछ नमूने हम नीचे देखेंगे। 

"कोई जोश में आकर भले ही यह स्वीकार करे परंतु होश में आकर तो यह मानना ही पड़ेगा कि नारी देह के क्षेत्र में कभी पूर्णतः स्वाधीन नहीं हो सकती। प्रकृति ने उसके मन, प्राण और अवयवों की रचना ही ऐसी की है। जगत के अन्य क्षेत्रों में जो नारी का स्थान संकुचित या सीमित दीख पड़ता है, उसका कारण यही है कि, नारी बहु क्षेत्र व्यापी कुशल पुरूष का उत्पादन और निर्माण करने के लिए अपने एक विशिष्ट क्षेत्र में रह कर ही प्रकारांतर से सारे जगत की सेवा करती रहती है। यदि नारी अपनी इस विशिष्टता को भूल जाये तो जगत का विनाश बहुत शीघ्र होने लगे। आज यही हो रहा है।"

हनुमान पोदारनारी शिक्षामें औरत की ग़ुलामी की मांग करते हुए कहते हैं:

"स्त्री को बाल, युवा और वृद्धावस्था में जो स्वतंत्र रहने के लिए कहा गया है, वह इसी दृष्टि से कि उसके शरीर का नैसर्गिक संघटन ही ऐसा है कि उसे सदा एक सावधान पहरेदार की जरूरत है। यह उसका पद-गौरव है कि पारतन्त्रय।"

क्या स्त्री को नौकरी करनी चाहिए? बिल्कुल नहीं!

“स्त्री का हृदय कोमल होता है, अतः वह नौकरी का कष्ट, प्रताड़ना, तिरस्कार आदि नहीं सह सकती। थोड़ी ही विपरीत बात आते ही उसके आसू जाते हैं। अतः नौकरी, खेती, व्यापार आदि का काम पुरूषों के जिम्मे है और घर का काम स्त्रियों के जिम्मे।"

क्या बेटी को पिता की सम्पति में हिस्सा मिलना चाहिए? सवाल-जवाब के रूप में छापी गयी पुस्तिकागृहस्थ में कैसे रहेंके लेखक स्वामी रामसुख दास का जवाब इस बारें में दो टूक है,

“हिस्सा मांगने से भाई-बहनों में लड़ाई हो सकती है, मनमुटाव होना तो मामूली बात है। वह जब अपना हिस्सा मागेगी तो भाई-बहन में खटपट हो जाये इसमें कहना ही क्या है। अतः इसमें बहनों को हमारी पुराने रिवाज पिता की सम्पत्ति में हिस्सा लेना ही पकड़नी चाहिए, जो कि, धार्मिक और शुद्ध है। धन आदि पदार्थ कोई महत्तव की वस्तुए नहीं हैं। ये तो केवल व्यवहार के लिए ही हैं। व्यवहार भी प्रेम को महत्व देने से ही अच्छा होगा, धन को महत्व देने से नहीं। धन आदि पदार्थों का महत्त्व वर्तमान में कलह करानेवाला है और परिणाम में नर्कों में ले जानेवाला है। इसमें मनुष्यता नहीं है।"

क्या लड़के-लड़कियों को एक साथ पढ़ने की इजाजत दी जा सकती है? उत्तर है नहीं, क्योंकि,

"दोनों की शरीर की रचना ही कुछ ऐसी है कि उनमें एक-दूसरे को आकर्षित करने की विलक्षण शक्ति मौजूद है। नित्य समीप रह कर संयम रखना असम्भव सा है।"

इन्हीं कारणों से स्त्रियों को साधु-संन्यासी बनने से रोका गया है -

"स्त्री का साधु-संन्यासी बनना उचित नहीं है। उसे तो घर में रह कर ही अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। वे घर में ही त्यागपूर्वक संयमपूर्वक रहें। इसी में उसकी उनकी महिमा है।"

दहेज की समस्या का समाधान भी बहुत रोचक तरीके से दिया गया है। क्या दहेज लेना पाप है? उत्तर है,

"शास्त्रों में केवल दहेज देने का विधान है, लेने का नहीं है।

बात अभी पूरी नहीं हुई है।

"अगर पति मारपीट करे, दुःख दे, तो पत्नी को क्या करना चाहिए?" जवाब बहुत साफ है,

"पत्नी को तो यही समझना चाहिए कि मेरे पूर्व जन्म को कोई बदला है, ऋण है जो इस रूप् में चुकाया जा रहा है, अतः मेरे पाप ही कट रहे हैं और मैं शुद्ध हो रही हूँ। पीहरवालों को पता लगने पर वे उसे अपने घर ले जा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने मारपीट के लिए अपनी कन्या थोड़े ही दी थी।"

अगर पीहरवाले खामोश रहें, तो वह क्या करे?

"फिर तो उसे अपने पुराने कर्मों का फल भोग लेना चाहिए, इसके सिवाय बेचारी क्या कर सकती है। उसे पति की मारपीट धैर्यपूर्वक सह लेनी चाहिए। सहने से पाप कट जायेंगे और आगे सम्भव है कि पति स्नेह भी करने लगे।"

लड़की को एक और बात का भी ध्यान रखना खहिए,

"वह अपने दुःख की बात किसी से भी करे नहीं तो उसकी अपनी ही बेइज्जती होगी, उस पर ही आफत आयेगी, जहाँ उसे रात-दिन रहना है वहीं अशांति हा जायेगी।"

अगर इस सबके बाद भी पति त्याग कर दे तो?

"वह स्त्री अपने पिता के घर पर रहे। पिता के घर पर रहना हो सके तो ससुराल अथवा पीहरवालों के नजदीक किराये का कमरा लेकर रहे और मर्यादा, संयम, ब्रहाचर्यपूर्वक अपने धर्म का पालन करे, भगवान का भजन-स्मरण करे।"

अगर हालात बहुत खराब हो जाये तो क्या स्त्री पुनर्विवाह कर सकती है?

"माता-पिता ने कन्यादान कर दिया, तो उसकी अब कन्या संज्ञा ही नहीं रही, अतः उसका पुनः दान कैसे हो सकता है? अब उसका विवाह करना तो पशुधर्म ही है।"

पर पुरूष के दूसरे विवाह करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है,

"अगर पहली स्त्री से संतान हो तो पितृ ऋण से मुक्त होने के लिए केवल संतान उत्पत्ति के लिए पुरूष शास्त्र की आज्ञानुसार दूसरा विवाह कर सकता है। और स्त्री को भी चाहिए कि वह पितृ ऋण से मुक्त होने के लिए पुनर्विवाह की आज्ञा दे दे।"

स्त्री के पुनर्विवाह की इसलिए इजाजत नहीं है क्योंकि,

"स्त्री पर पितृ ऋण आदि कोई ऋण नहीं है। शारीरिक दृष्टि से देखा जाये तो स्त्री में कामशक्ति को रोकने की ताकत है, एक मनोबल है अतः स्त्री जाति को चाहिए कि वह पुनर्विवाह करे। ब्रहाचर्य का पालन करे, संयमपूर्वक रहे।"

इस साहित्य के अनुसार गर्भपात महापाप से दुगुना पाप है। जैसे ब्रह्म हत्या महापाप है, ऐसे ही गर्भपात भी महापाप है। अगर स्त्री की जान को खतरा है तो भी इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती-

"जो होनेवाला है, वो तो होगा ही। स्त्री मरने वाली होगी तो गर्भ गिरने पर भी वह मर जायेगी, यदि उसकी आयु शेष होगी तो गर्भ गिरने पर भी वह नहीं मरेगी।"

फिर भी कोई स्त्री गर्भपात करा ले तो?

"इसके लिए शास्त्र ने आज्ञा दी है कि उस स्त्री का सदा के लिए त्याग कर देना चाहिए।"

बलात्कार की शिकार महिलाओं को जो धर्म-उपदेश इस साहित्य में दिया गया है वह रोंगटे खड़े कर देने वाला और बलात्कारियों को बचाने जैसा है। इस सवाल के जवाब में कि यदि कोई विवाहित स्त्री से बलात्कार करे और गर्भ रह जाये तो, स्वामी रामसुखदास फरमाते हैं

"जहाँ तक बने स्त्री के लिए चुप रहना ही बढ़िया है। पति को पता लग जाये तो उसको भी चुप रहना चाहिए।

सती प्रथा का भी इस साहित्य में जबरदस्त गुणगान है। सती की महिमा को लेकर अध्याय पर अध्याय हैं। सती क्या है, इस बारे में इन पुस्तकों के लेखकों को जरा-सा भी मुग़लता नहीं है,

"जो सत्य का पालन करती है, जिसका पति के साथ दृढ़ संबंध रहता है, जो पति के मरने पर उसके साथ सती हो जाती है, वह सती है।"

 अगर बात पूरी तरह समझ आयी हो, तो यह लीजिए,

"हिंदू शास्त्र के अनुसार सतीत्व परम पुण्य है इसलिए आज इस गये-गुजरे जमाने में भी स्वेच्छापूर्वक पति के शव को गोद में रख कर सानंद प्राण त्यागनेवाली सतियाँ हिंदू समाज में मिलती हैं।"

"भारतवर्ष की स्त्री जाति का गौरव उसके सतीत्व और मातृत्व में ही है। स्त्री जाति का यह गौरव भारत का गौरव है। अतः प्रत्येक भारतीय नर-नारी को इसकी रक्षा प्राणपण से करनी चाहिए।"

सती के महत्त्व का बयान करते हुए कहा गया है,

"जो नारी अपने मृत पति का अनुसरण करती हुई शमशान की ओर प्रसन्नता से जाती है, वह पद-पद पर अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त करती है।" सती स्त्री अपने पति को यमदूत के हाथ से छीकर स्वर्गलोक में जाती है। उस पतिव्रता देवी को देख कर यमदूत स्वयं भाग जाते हैं।

सती का महिमामंडन करने के अलावा, ‘नारी धर्म’ जैसा गीता प्रेस प्रकाशन यह स्थापित करने के लिए 'हिंदू' धर्मग्रंथों से दर्जनों श्लोक प्रकाशित करता है कि महिलाएं स्वतंत्रता के क़ाबिल नहीं हैं। यह पुस्तक ‘स्वतंत्रता के लिए स्त्रियों की अ-योगिता’ शुरू होती है। इस साहित्य का एक और उल्लेखनीय पहलू यह है कि गर्भवती महिलाओं द्वारा किए जाने वाले अनुष्ठानों की एक लंबी सूची निर्धारित की गई है ताकि 'उज्ज्वल, प्रतिभाशाली, बहादुर और धार्मिक प्रवृत्ति वाला बेटा' पैदा हो।

हिन्दू औरत विरोधी साहित्य के प्रसार का एक शर्मनाक पहलू यह है की भारतीय राज्य इस कुकर्म में सीधे तौर पर जुड़ा है। गीता प्रेस की महिलाओं पर किताबें गीता प्रेस की गाड़ियों दुवारा सुप्रीम कोर्ट और सरकारी दफ़्तरों के अहातों में खुली बिकती 
हैं। गीता प्रेस को भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए बुक स्टालों के माध्यम से ऐसे महिला विरोधी साहित्य के खुले प्रसार की अनुमति है। राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 08-08-2014 को राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि गीता प्रेस को रेलवे स्टेशनों पर अपने प्रकाशनों की बिक्री के लिए सामाजिक/धार्मिक संगठनों को आवंटित 165 में से 45 स्टॉल आवंटित किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आवंटन हिंदू और गांधीवादी संगठनों तक ही सीमित हैं। गीता प्रेस से कितना किराया वसूल किया जाता है इस का कोई हिसाब मौजूद नहीं है।   

इसके अलावा, आईएसबीटी (कश्मीरी गेट बस टर्मिनल, दिल्ली) जैसे प्रमुख बस अड्डों पर गीता प्रेस स्टॉल हैं। इतना ही नहीं गीता प्रेस की मोबाइल वैन अक्सर सर्वोच्च न्यायालय के परिसर में भी ऐसे घृणित महिला-विरोधी साहित्य बेचती हैं (इस साहित्य से मेरा पहला परिचय तब हुआ जब मैंने इनमें से कुछ संस्करण उच्चतम न्यायालय के परिसर में गीता प्रेस के मोबाइल स्टॉल से खरीदे थे)। नई दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय जहां से लोकतांत्रिक भारत का संचालन होता है वहाँ भी बिकती हैं। गीता प्रेस के ये प्रकाशन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित पुस्तक दुकानों पर तो उपलब्ध हैं ही।

भारतीय राष्ट्रपति, प्रधान-मंत्री, मुख्य न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट और लोक सभा के स्पीकर ने गीता प्रेस को पुरस्कृत करके ऐसे समाज विरोधी प्रकाशनों को वैधता ही प्रदान कि है। 

जिन लोगों ने गांधी शांति पुरस्कार देकर गीता प्रेस को संरक्षण दिया है, उन्होंने बेशर्मी से भारतीय दंड संहिता (IPC), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (Cr. PC)और कई भारतीय क़ानूनों का केवल उलँघन नहीं किया है बल्कि उनको दफ़न किया है, जो लैंगिक न्याय और महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाए गए थे। भारतीय राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष से कम से कम इतना तो पूछना ही चाहिये कि क्या उनको इन निम्मनलिखित कानूनी प्रावधानों की जानकारी है,

1. आईपीसी की धारा 498ए के अनुसार, किसी विवाहित महिला के ख़िलाफ़ क्रूरता करने वाले पति या उसके रिश्तेदार को जुर्माने के साथ 3 साल तक की सज़ा  हो सकती है।

2. आईपीसी 375-77 के तहत बलात्कार की सज़ा 7 साल से लेकर आजीवन कारावास तक है और व्यक्ति को जुर्माना भी देना होगा।

3. हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 ने हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को वैध बना दिया। यह अधिनियम 26 जुलाई 1856 को लागू किया गया था।

4. हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 हिंदुओं के लिए द्विविवाह पर प्रतिबंध लगाता है। यदि कोई हिंदू मौजूदा विवाह को विघटित किए बिना या अपनी पहली शादी के प्रभावी रहते हुए किसी और से शादी करता है, तो उन पर भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें कारावास होगा, जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है, और जुर्माने भए लगाया जा सकता है।

5. सती (रोकथाम) अधिनियम, 1987 पहली बार 1987 में राजस्थान सरकार द्वारा अधिनियमित किया गया था। यह तब राष्ट्रीय कानून बन गया जब भारत की संसद ने 1988 में सती (रोकथाम) अधिनियम, 1987 को मंज़ूरी दी। अधिनियम सती प्रथा, स्वैच्छिक या ज़बरदस्ती को अवैध घोषित करता है। किसी विधवा को जबरन जलाना या जिंदा दफनाना, और सती से संबंधित किसी समारोह के आयोजन, किसी जुलूस में भाग लेना, वित्तीय ट्रस्ट का निर्माण, मंदिर का निर्माण, या किसी की स्मृति को मनाने या सम्मान देने के लिए किसी भी कार्य के माध्यम से सती के महिमामंडन पर रोक लगता है।

साथ ही सती का समर्थन और महिमामंडन करने पर न्यूनतम एक साल की सज़ा  हो सकती है जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है और न्यूनतम 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है जिसे 30,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

कितना दुखद है कि हिंदुतवादी शासकों के साथ सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने मिलकर भारतीय दंड संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता का खुला उल्लंघन किया है, जिन्हें अक्सर तर्कवादी या प्रगतिशील लेखन पर प्रतिबंध लगाने के लिए लागू किया जाता है। अफ़सोस की बात है कि भारतीय न्यायपालिका को धार्मिक साहित्य की आड़ में इस अमानवीय प्रचार में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगता।

2017 में राष्ट्रपति के रूप में महामहिम कोविन्द जिनकी नियुक्ति को जातिवाद के विध्वंस और भारत के दलितों के सम्मान की बहाली के प्रमाण के रूप में स्वागत किया गया था, उन्होंने पुरुष अंधराष्ट्रवादी हिंदुत्व विश्व-दृष्टिकोण के ख़िलाफ़ लड़ाई में बेहद निराश किया।

यहां यह जानना दिलचस्प हो सकता है कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में कोविंद ने मुस्लिम महिलाओं को 'मुक्त' करने वाले कानूनों पर हस्ताक्षर किए, जो हिंदू महिलाओं के लिए गीता प्रेस जैसी भयावह परियोजना की पूजा करते हैं। यह आरएसएस-भाजपा शासकों के पूर्ण पाखंड को दर्शाता है। अफसोस की बात है कि पहले भारत के एक दलित राष्ट्रपति और अब भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चंद्रचूड़ के साथ एक ओबीसी प्रधान मंत्री, एक 'उदार' ब्राह्मण को गीता प्रेस के हिंसा, अधीनता और उत्पीड़न के निर्लज्ज उपदेशों के बावजूद संरक्षण देने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। अपने लाखों-करोड़ों प्रकाशनों के माध्यम से हिंदू महिलाओं का अपमान। लोकतांत्रिक-धर्मनिरपेक्ष भारतीय राजनीति को कौन बचाएगा जब इसके संरक्षक त्रिमूर्ति, राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश और प्रधान मंत्री इसे ध्वस्त करने के लिए हाथ मिलाएंगे?

 

हिन्दू महिलाओं पर गीत प्रेस की कुछ किताबों की सूची

1.  Goendka, Jaidayal, नारी धर्म, गीता प्रेस, गोरखपुर. पहला संस्करण 1938, 2000 तक  कुल संस्करण 54 कुल 11, 20, 250 प्रतियां प्रकाशित.

2.  Goendka, Jaidayal, स्त्रियों के लिये कर्तव्यशिक्षा, गीता प्रेस, गोरखपुर. पहला संस्करण 1954, 2018 तक कुल 75 संस्करण, कुल 13, 71,000 प्रतियां प्रकाशित.

 

3.  नारी अंक, कल्याण, गीता प्रेस , गोरखपुर , 1948.

4.  Poddar, Hanumanprasad (ed.), भक्त नारी, गीता प्रेस, गोरखपुर, 2002. पहला संस्करण 19312002 तक कुल 39 संस्करण कुल 4, 62,000 प्रतियां प्रकाशित.

 

5.  Poddar, Hanumanprasad, दाम्पत्य जीवन का आदर्श, गीता प्रेस, गोरखपुर, पहला संस्करण 1991,  2002 तक कुल 17 संस्करण, कुल 1, 81,000 प्रतियां प्रकाशित.

 

6.  Poddar, Hanumanprasad, नारी शिक्षा, गीता प्रेस, गोरखपुर. पहला संस्करण 1953, 2018 तक कुल 72 संस्करण कुल 11,75,000 प्रतियां प्रकाशित.

 

7.  Ramsukhdass, Swami, ग्रहस्त में कैसे रहें?, गीता प्रेस , गोरखपुर. पहला संस्करण 1990. 2018 तक कुल 76 संस्करण, कुल 18, 00,000 प्रतियां प्रकाशित.

 

8.  Ramsukhdass, Swami, How to Lead a Household Life, गीता प्रेस, गोरखपुर. पहला संस्करण 1990, 2017 तक 19 संस्करण, कुल 1,04,500 प्रतियां प्रकाशित.

 

9.  Ramsukhdass, Swami, प्रशनों-उत्तर मणिमाला, गीता प्रेस, गोरखपुर, पहला संस्करण 2001, 2002 तक कुल 6 संस्करण, कुल 10,00,0 प्रतियां प्रकाशित.

 

10.   Ramsukhdass, Swami, आदर्श नारी सुशील, गीता प्रेस, गोरखपुर. 2017 तक 63 संस्करण कुल 10,02,750 प्रतियां प्रकाशित.

 

शम्सुल इस्लाम

जून 24, 2023